राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ।

चंदौली : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का कार्यक्रम विकास भवन सभागार चंदौली में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के अवसर पर युवा महिला मंडलों को सड़क सुरक्षा नियमो को बताते हुए कहा कि हमे सदैव बाइक चलाते हुए हेलमेट को अपनी सुरक्षा के लिए पहनना चाहिए साथ ही गाड़ी चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग नही चाहिए सड़क सुरक्षा नियमो से सड़क की सुरक्षा नही होती बल्कि स्वयं की सुरक्षा होती है इससे पूर्व नेहरू युवा केंद्र चंदौली की लेखाकार प्रीति श्रीवास्तव ने सड़क सुरक्षा के नियमो पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का स्वागत किया साथ ही युवाओं ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता के बारे अपने अपने विचार को प्रस्तुत किया ।
मुख्य अतिथि एवम मंचासिन अतिथियों द्वारा टीशर्ट व कैप देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया उसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों द्वारा सड़क सुरक्षा एवं जीवन सुरक्षा का नारा लगाते हुए सड़को पर रैली निकाली गई ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार यादव ने युवाओं को बताया कि 18 से कम उम्र के युवाओं को व बिना लाइसेंस के गाड़ी नही चलाना चाहिए आर टी ओ एस.पी देव ने यातायात सड़क सुरक्षा के विभिन्न नियमो पर प्रकाश डाला साथ ही राम यादव राष्ट्रपति सम्मानित बिरहा गायक ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान पर अपने विचार को प्रस्तुत किए युवाओं के द्वारा मंचासीन अतिथिगण को मोमेंटो और साल देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट… शमशेर चौधरी।



