उत्तर प्रदेशक्राइम

25 हज़ार का इनामी गैंगस्टर मुठभेड़ में घायल, साथी समेत गिरफ्तार।

कौशाम्बी । मंगलवार की रात्रि कानून का ऐसा रूप देखने को मिला जिसने अपराधियों के दिलों में सीधा डर उतार दिया। एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में चलाया गया,

ऑपरेशन ट्रैक-डाउन आज उस मुकाम पर पहुँचा जहाँ अपराध की कमर पूरी तरह टूट गई। गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25,000 हजार का इनामी अपराधी और उसका सक्रिय साथी दोनों को करारी पुलिस और स्वॉट ने

मिलीमीटर-लेवल की सटीकता के साथ फिल्मी अंदाज़ में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

*ऑपरेशन की शुरुआत एक सूचना और फिर पूरा जनपद लॉक-मोड में*

थाना करारी में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में मुख्य आरोपी की तलाश लंबे समय से जारी थी। मंगलवार की रात्रि में पुलिस को वह खास इनपुट मिला जिसने पूरा ऑपरेशन ऑन कर दिया। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वांछित बदमाश चोरी की बाइक पर अर्का से दरियापुर रोड की दिशा में जा रहा है। यह सुनते ही एसपी राजेश कुमार ने सिर्फ एक लाइन का आदेश दिया कि मूव फास्ट एंड क्लोज द केस, इसके बाद करारी पुलिस और स्वॉट टीम ने ग्राम अड़हरा मार्ग पर शार्प-कट घेराबंदी की,इतनी सटीक कि अपराधी को न आगे रास्ता मिला, न पीछे।

*टक्कर शुरू, फायरिंग की गूँज, और कानून की पकड़*

जैसे ही बाइक घेराबंदी में दाखिल हुई कि अपराधियों ने पुलिस से अपने आप को घिरा हुआ देख कर जान से मारने के नियत से पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी, पर पुलिस की पोज़िशनिंग इतनी मजबूत थी कि भागने का हर रास्ता सेकंडों में खत्म हो गया। पुलिस ने अपने आत्मरक्षार्थ के लिए जवाबी फायरिंग में 25 हजार इनामी अपराधी कुलदीप के पैर में गोली लगी,और उसका साथी मिथुन बिना किसी संघर्ष के काबू में कर लिया गया।

*एसपी राजेश कुमार ने अपराध करने वाले अपराधियों के लिए बोले फाइनल वर्ड*

ऑपरेशन को लेकर एसपी ने स्पष्ट कहा कि कौशाम्बी में संगठित अपराध के लिए जगह नहीं। कानून से ऊपर कोई नहीं और भाग कर बचना अब असंभव है।उनकी यह लाइन अब चर्चा में है कि अपराधी भागेगा, लेकिन पुलिस पहले से खड़ी होगी।

*मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम*👇

1. कुलदीप पुत्र किशन लाल(25,000 का इनामी),निवासी मंदर, पूरामुफ्ती, प्रयागराज गैंगस्टर एक्ट का वांछित, कई आपराधिक वारदातों का मास्टरमाइंड

(मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल)

2. मिथुन पुत्र बीरेन्द्र

– निवासी मंदर, पूरामुफ्ती, प्रयागराज

– सक्रिय साथी,

दोनों ने कबूल किया कि बरामद मोटरसाइकिल उन्होंने 30 नवंबर को सदियापुर (थाना करैली क्षेत्र) से चोरी की थी। अभियुक्तों के पास से

Honda Livo UP 70 EZ 0607 (चोरी की

बाइक),अवैध तमंचा .315 बोर,दो खोखे कारतूस,एक जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button