उत्तराखंडदेहरादून

परिवहन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई।

मसूरी : सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देहरादून संभाग संदीप सैनी के निर्देश के क्रम में आज एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा के नेतृत्व में तीन टीमें गठित करते हुए मसूरि शहर में “ रेंट ए मोटर साइकिल स्कीम “ के अंतर्गत चलने वाले प्रतिष्ठानों पर स्थानीय पुलिस / प्रशासन के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया ।

उक्त में कुछ प्रतिष्ठान ऐसे भी मिले जिनके लाइसेंस में पता कहीं और का है और संचालन मॉल रोड के पास से किया जा रहा है ।

कुछ वाहन प्राइवेट में रजिस्टर्ड थे और कमर्शियल उपयोग में चलाया जा रहा था ।

अभी तक 25 दो पाहिया व्हीकल seized किए गए हैं और 80 challan किए गए है।

2 shops seized की गई हैं जो अवैध रूप से संचालित की जा रही थी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button