
देहरादून : सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू )ने आंदोलन कर रहे उपनल के कर्मचारियों का समर्थन किया, आज धरना दे रहे हैं उपनल के कर्मचारियों के बीच पहुंचकर सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज उपाध्यक्ष भगवंत पयाल व कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौढ़ियाल ने धरने मे सिरकत कर समर्थन किया।
इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार द्वारा 2020 मे 44 श्रम कानूनों मे से 29 प्रभाव शाली कानूनों के स्थान पर चार मजदूर विरोधी श्रम सहितायें बनाई जो श्रमिकों को व कर्मचारियों को गुलामी कि ओर धकेल देगी उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रेक्ट लेबर अवलुसन एक्ट मे साफ है कि रेगुलर नेचर के काम पर लगे कर्मचारियों को नियमित किया जाये ओर ज़ब तक नियमित नहीं किये जाते है तो उन्हें समान काम का समान वेतन भत्ते व सुविधाएं दिया जाना चाहिए किन्तु उत्तराखण्ड राज्य की धामी सरकार माननीय सर्वोच्च न्यायलय के आदेश को भी नहीं मान रही है । उन्होंने कहा कि आपको ज़ब तक सरकार नियमित नहीं करती आंदोलन पर डटे रहना ओर सीटू आपके आंदोलन का समर्थन करता है। उन्होंने सरकार से मांग की कि वे आंदोलित उपनल कर्मचारियों को तत्काल नियमित करें।

