
देहरादून : आज सीआईटीयू से सम्बन्धित आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन के वैनर तले आज सैकडों महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री ज्ञापन प्रेषित किया ।प्रदर्शन गांधी पार्क के पास यूनियन कार्यालय से 1 बजे शुरु होकर घण्टाघर,दर्शन लाल चौक ,कचहरी रोड से होता हुआ जिला मुख्यालय पहुंचा तथा सभा के बाद सिटी मजिस्ट्रेट श्री प्रत्युष सिंह ने लिया तथा आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
प्रमुख मांगें
(1आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सेविकाओं के लिऐ 2024 में आन्दोलन के बाद मुख्यमंत्री से वार्ता में उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा मानदेय बढोतरी ,ग्रेज्युटी का भुगतान सहित अन्य मांगो पर समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया था किन्तु डेढ़ साल बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।
(2) मसूरी के लिऐ अलग से सैक्टर बनाया जाये ताकि उन्हे देहरादून न आना पड़े ।
(3)2022 के बाद मुख्य सेविका के पद पर आंगनबाड़ी वर्करों को पदोन्नति नहीं हुई है संगठन ने अतिशीघ्र करने तथा पदों की संख्या बढाने की मांग की है ।
(4)2025 में अप्रैल ,मई,जून का टिएचआर लाभर्थियों को दिया जाये कि पोषण टेकर ऐप में हमारे द्वारा टिएचआर घटय गया है ।लाभर्थियों द्वारा बर बर परेशान किया जा रहा है ।
प्रदर्शन में सीआईटीयू जिलाध्यक्ष एस एस नेगी, यूनियन की अध्यक्ष रजनी गुलेरिया ,प्रान्तिय कोषाध्यक्ष लक्ष्मी पन्त ,मनीषा जिला कोषाध्यक्ष,रचना ,शोभा ,महरून निशा ,अनुराधा, गिता थापा ,यशोदा नेगी ,मधु कोठारी, रूबिना ,सरोजबाला ,बसन्ती देवी ,वैशाखी ,विभासिंह ,खुशनसीब, अमिता भट्ट ,किरन रावत ,अनिता शाहि ,साहना आदि बड़ी संख्या में यूनियन कार्यकत्री शामिल थे ।

