
ऋषिकेश : टिहरी जनपद की मुनिकीरेती पुलिस, एसओजी और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एक बड़े साइबर गैंग का पर्दाफाश किया है। तपोवन इलाके में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर सस्ते आईफोन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि तीन फरार ठगों की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 9 मोबाइल, लैपटॉप, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, प्री-एक्टीवेटेड सिम और एक स्कूटी बरामद की गई है।
पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया कि यह गैंग पूरे देश में सक्रिय था और अब तक करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है। ठग कस्टम विभाग में जब्त आईफोन सस्ते दामों में बेचने का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठते थे।
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ देशभर में 36 से अधिक शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस अब इनके नेटवर्क और बैंक खातों की पूरी जांच कर रही है।



