
चंडीगढ़ : हरियाणा में आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद कांग्रेस ने हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष और हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगा दी है।
राव नरेंद्र सिंह बने हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष : कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे दी है. राव नरेंद्र सिंह को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनके साथ देखा गया था और वे कांग्रेस आलाकमान की पसंद माने जाते हैं. वहीं इससे पहले हरियाणा में कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहे चौधरी उदयभान की छुट्टी कर दी गई है. साफ है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का असर यहां देखने को मिला है. राहुल गांधी ने इससे पहले कहा था कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की कमान एक युवा चेहरे को दी जाएगी जिसके बाद आज ये घोषणा की गई है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा बने नेता प्रतिपक्ष : वहीं उम्मीदों के मुताबिक हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया है. वे सदन में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभाएंगे।
सीडब्ल्यूसी की बैठक में लगी थी मुहर : 24 सितंबर को बिहार में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में राव नरेंद्र सिंह और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को एक साथ बुलाया गया था. यहीं दोनों के नाम पर मुहर लग गई थी. हालांकि इसकी जानकारी आज सामने आई है।
18 साल बाद गैर दलित को हरियाणा की कमान : कांग्रेस ने 18 साल बाद गैर दलित शख्स को हरियाणा में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. साल 2007 में फूलचंद मुलाना दलित प्रदेश अध्यक्ष बने थे. वे सबसे लंबे अरसे तक रहे. उनके बाद अशोक तंवर, कुमारी शैलजा और चौधरी उदयभान प्रदेश अध्यक्ष बने. ये सभी SC समाज से आते हैं।
कौन हैं राव नरेंद्र सिंह ? : राव नरेंद्र सिंह 3 बार विधायक रह चुके हैं. 1996 और साल 2000 में अटेली से चुनाव जीत चुके हैं. साल 2009 में वे नारनौल से विधायक बने. 2009 से 2014 के दौरान वे हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. उनके पिता राव बंसी सिंह भी 3 बार के विधायक रह चुके हैं और राज्य के पंचायत मंत्री भी रह चुके है।



