देश-विदेश
नेपाल में 16 साल की उम्र वाले भी डालेंगे वोट।

नेपाल : अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने मतदान की उम्र 18 से घटाकर 16 साल करने का ऐलान किया है, विदेशों में रह रहे नेपाली नागरिकों को भी वोटिंग का अधिकार मिलेगा। 5 मार्च 2026 तक शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए नेपाल निर्वाचन आयोग ने घोषणा की कि 4 मार्च 2026 तक 18 वर्ष के होने वाले नागरिकों के लिए मतदाता सूची का संकलन और अद्यतन मध्य नवंबर तक जारी रहेगा।

