
देहरादून : सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड योनियंस (सीटू )देहरादून कमेटी के प्रतिनिधिमण्डल ने आज भवन एवं अन्य सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तराखण्ड के मुख्यालय जा कर सचिव प्रकाश चंद दुम्का से भेट कर उनसे 11 अगस्त व 15,16 सितंबर 2025 को आयी आपदा में ऐसे श्रमिको के मकान, बिस्तर, कपड़े, राशन सहित घर का सामान भी बह गये जो भवन एवं अन्य सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तराखण्ड में पंजीकृत है उन्हें मकान बनाने, राशन किट देने सहित आर्थिक सहायता तत्काल करने की मांग की।
इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज, निर्माण श्रमिक संघ व बस्तीबचाओ आंदोलन की प्रेमा, नरेंद्र सिंह ने इस संदर्भ में मांग पत्र दिया व उनसे वार्ता की व उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया।
इस अवसर पर लेखराज ने मांग की कि करोना काल में भी बोर्ड ने मजदूरों के खातों में पैसा भेजा था व राशन कितना का वितरण किया गया था किन्तु इस बार रिस्पना व बिंदाल नदियों के किनारे मजदूर बस्तीयां है जिनमे रहने वाले अधिकाश मजदूरों के कार्ड बने है उनका बड़ी संख्या में नुकसान हुआ है उन्होंने मांग की कि तत्काल ऐसे मजदूरों को बोर्ड कि ओर से राहत पंहुचाई जाये व मकान बनाने व मरम्मत करने हेतु आर्थिक मददत करें।
इस पर बोर्ड सचिव प्रकाश चंद दुम्का ने पीरिनिधिमण्डल को आश्वाशन दिया कि वे इस पर गंभीरता से विचार करेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार कि ओर से कि जा रही मदद ना काफ़ी है जैसे ऊंट के मुँह में जीरा हो उन्होंने यह भी कहा कि बड़ी संख्या में प्रभावितो को कुछ भी मुआवजा नहीं मिला है।

