गांव की समस्या गांव में, के तहत सुनी गई लोगो की फरियाद।

प्रयाग राज / राज्य सरकार की योजना हो चाहे केंद्र सरकार की योजना हो योजना किसी की भी हो लेकिन प्रदेश का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी सरकार की हर योजना को धरातल पर लाने का प्रयास कर रही है मिली जानकारी के अनुसार जिस तरह जनसुनवाई का माध्यम चौपाल इन दिनों ग्रामीण अंचलों में गरीबों के लिए मसीहा बना हुआ है उसका जीता जागता उदाहरण आज शुक्रवार के दिन प्रयाग राज जिले के सभी ब्लॉकों में चौपाल के माध्यम से जनसुनवाई देखने को मिली ।
जानकारी के मुताबिक तहसील सदर ब्लॉक भगवत पुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा कांठ गांव में जनसुनवाई चौपाल के माध्यम से हुई । चौपाल में गांव के अनेक लोगो ने अपनी समस्या को अधिकारियो एवम कर्म चारियो के बीच रक्खी। सभी समस्या को कानूनी व्यस्था को देखते हुए निस्तारण किया गया ।
इस अवसर पर कार्य क्रम में ग्राम सभा के प्रधान कमलेश कुमार , ग्राम सचिव कृष्ण प्रताप सिंह,रोजगार सेवक शिव कुमार ,पंचायत सहायक श्याम चंद्र आंगनवाड़ी सुमित्रा देवी ,आशा अनिता देवी पशु धन प्रसार अधिकारी ,मनोज प्रभाकर तिवारी आदि अधिकारी एवम कर्म चारी गण एकत्रतित रहे ।


