
देहरादून/विकासनगर : उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ विकासनगर की ब्लॉक अध्यक्ष मधु पटवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उप शिक्षाधिकारी विनीता कठैत से भेंटकर बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर ड्यूटी से शिक्षकों को मुक्त करने की मांग उठाई। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन बीईओ के माध्यम से उप जिलाधिकारी को प्रेषित किया।
शिक्षक नेताओं ने कहा कि विकासखण्ड विकासनगर में छात्र-शिक्षक अनुपात के अनुसार पहले ही शिक्षकों की भारी कमी है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में शिक्षकों को बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर नियुक्त कर दिया गया है, जिससे न केवल शिक्षण कार्य बल्कि विद्यालयों की अन्य गतिविधियां भी प्रभावित होंगी। उन्होंने चेताया कि इस व्यवस्था से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संचालित निपुण भारत मिशन पर प्रतिकूल असर पड़ेगा और 2027-28 तक प्रत्येक विद्यालय व छात्र-छात्रा को निपुण बनाने का लक्ष्य अधूरा रह जाएगा।
ज्ञापन में कहा गया कि अधिकांश शिक्षकों की ड्यूटी उनके कार्यस्थल से कई किलोमीटर दूर लगाई गई है, जिससे विद्यालयों के साथ-साथ उनके पारिवारिक दायित्व भी प्रभावित होंगे। उन्होंने सरकार से नौनिहालों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से तत्काल मुक्त करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, मंत्री कमल सुयाल, कोषाध्यक्ष रणवीर राय, संयुक्त मंत्री रंजना नेगी, उपाध्यक्ष राजेश सैनी, मु. इरशाद, उप मंत्री ब्रह्मपाल, प्रचार मंत्री रिजवान हुसैन, संगठन मंत्री गुलाब सिंह, पूनम विश्नोई, प्रमिला चौहान, ब्लॉक खेल समन्वयक नरेंद्र सिंह नेगी सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।



