उत्तर प्रदेश

शिव शक्ति होंडा शोरूम पर हुई होंडा सीबी-125 हॉरनेट मोटरसाइकिल की भव्य लॉन्चिंग।

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। जनपद बागपत के बड़ौत शहर में स्थित शिव शक्ति बड़ौत होंडा शोरूम पर होंडा कंपनी की नई सीबी-125 हॉरनेट और शाइन-100 डीलक्स मोटरसाइकिलों का लांचिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पश्चिमी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष अरुण तोमर ने फीता काटकर अपने साथियो सहित मोटरसाइकिल का अनावरण किया। शोरूम पर आये हुए मेहमानों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। शोरूम के डायरेक्टर श्रवण तोमर ने उपस्थित लोगों को बाइक की खूबियों से परिचित कराते हुए बताया कि नई होंडा सीबी-125 हॉरनेट आकर्षक डिज़ाइन, दमदार इंजन और आधुनिक तकनीक से लैस कंपनी का एक बेहतरीन मॉडल है। यह मोटरसाइकिल युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, बाइक में दमदार इंजन, आकर्षक स्पोर्टी डिज़ाइन, बेहतरीन माइलेज, सुरक्षा फीचर्स और एडवांस फीचर्स का विशेष ध्यान रखा गया हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत एक लाख बारह हजार रूपये है। यह मॉडल चार कलर मे उपलब्ध है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने बताया कि होंडा शाइन-100 मध्यमवर्ग की पसंद है यह उनके बजट में फिट बैठती है। आम आदमी के बजट को देखते हुए कंपनी ने होंडा शाइन शो डीलक्स निकाली है। इस मौके पर मौजूद युवाओं ने टेस्ट राइड का भी आनंद लिया और इसे बेहतरीन अनुभव बताया। इस मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग चौधरी देवेंद्र सिंह, हरेंद्र दांगी, मुदित जैन, संदीप प्रधान जी, नवनीत जैन, हर्ष आर्य, चीनू, अर्शदीप तोमर, विशाल गुप्ता, संजीव जैन, आकाश बंसल सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग, युवा बाइक प्रेमी और शोरूम प्रबंधन से जुड़े सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button