
ऋषिकेश : बहुजन समाज पार्टी विधानसभा इकाई ऋषिकेश द्वारा नगर निगम ऋषिकेश मेयर साहब शंभू पासवान को जनहितों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक ज्ञापन शिवाजी नगर, बापू ग्राम ,तथा सुमन विहार, को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जिसमें नगर निगम के तीन-चार वार्ड की सीमाएं भी लगी हुई हैं।
इस संबंध में प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि शिवाजी नगर एम्स हॉस्पिटल मार्ग से बापू ग्राम को जोड़ने वाली मुख्य सड़क काफी समय से क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसमें जगह-जगह कई बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं कई जगह पर तो सड़क का नामोनिशान तक गायब हो चुका है सड़क एक नहर में तब्दील हो चुकी है नालिया टूट चुकी है जिनका गंदा पानी तथा बरसात का पानी रोड पर बहता रहता है इसी मुख्य मार्ग पर एम्स हॉस्पिटल कई विद्यालय तथा नगर निगम कार्यालय तथा पंचायत भवन जाने के लिए है ।
इसी मुख्य रोड का इस्तेमाल किया जाता है कई बार टू व्हीलर थ्री व्हीलर स्कूली वाहन भी दुर्घटना ग्रस्त हो चुके हैं जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं इस संबंध में बहुजन समाज पार्टी विधानसभा इकाई कार्यकर्ताओं द्वारा नगर निगम ऋषिकेश महापौर को अवगत कराया गया की सुमन विहार,बापू ग्राम, शिवाजी नगर ,मुख्य मार्ग को अति शीघ्र बनवाने की अति आवश्यकता है इस संदर्भ में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आदेश जारी करने की कृपा करें ।
इस दौरान लोकसभा प्रभारी बृजमोहन राजभर जिला प्रभारी प्रदीप कुमार विधानसभा अध्यक्ष जसकरण यादव महानगर अध्यक्ष पंकज जाटव नगर उपाध्यक्ष अर्जुन जाटव, नगर प्रभारी संजीव कुमार बिट्टू, नगर महासचिव राजकुमार राज रमेश चंद्र, गौतम, वेदपाल नागी, मनोज जाटव, रवि कुमार गौतम, गोपाल राम, सरल चौहान शुभम जाटव, वीरेंद्र पासवान, इंदर सिंह कटकवाल वीर भारती गौतम, भानु प्रकाश, वीर भारती गौतम , नाथू सिंह सहित बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

