उत्तर प्रदेश

मीतली में चल रहे ब्यूटीशियन कोर्स का हुआ भव्य समापन।

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद बागपत के मीतली गांव में युवा चेतना समिति बसौद के द्वारा चलाये जा रहे त्रैमासिक ब्यूटीशियन कोर्स का भव्य समापन हो गया। ब्यूटीशियन कोर्स के समापन अवसर पर युवा चेतना समिति बसौद के अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी मास्टर सत्तार अहमद और नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। युवा चेतना समिति बसौद के मीतली सेंटर के प्रभारियों द्वारा अतिथियों को बैज लगाकर, फूल माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और इसके उपरान्त सम्मानित अतिथियों द्वारा ब्यूटीशियन के प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। विपुल जैन ने कहा कि युवा चेतना समिति वर्षो से महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्यरत है, वह उनके इस नेक कार्य का दिल से आभार व्यक्त करते है। कहा कि संस्था की जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है। मास्टर सत्तार अहमद ने कहा कि युवा चेतना समिति बसौद महिलाओं के सम्मान, आत्म निर्भरता व उनमें आत्मविश्वास जागृत करने के लिए कार्य कर रही है। कहा कि वर्तमान समय में ब्यूटीशियन की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है। वर्तमान में यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां ब्यूटीशियन को पैसे के साथ-साथ शोहरत भी मिलती है। कहा कि इस कार्य को करने के लिए कोई उम्र निर्धारित नही है। आप किसी भी उम्र में ब्यूटीशियन का कार्य कर सकती है बस आपके अन्दर एक अच्छा ब्यूटीशियन स्किल होना आवश्यक है। कहा कि यह एक ऐसा कार्य है, जिसको फुल टाईम और पार्ट टाइम दोनो प्रकार से किया जा सकता है। टीवी, फिल्म, फैशन इंड़स्ट्री के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में ब्यूटीशियन को आसानी से काम मिल जाता है। इसके अलावा वह अपना अलग रोजगार स्थापित कर कार्य कर सकती है। इस अवसर पर कोर्डिनेटर नीतू राणा, निक्की, अक्षमा, पिंकी, संध्या, शिवानी, प्राची, निधि, ज्योति, लक्ष्मी पुत्री कुलदीप, सिमरन, लक्ष्मी पुत्री देवेन्द्र, निशा, पलक, तानिया, रीतू, सोनिया, विशी आदि उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button