स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 शहर गयाजी का देश में 27वां स्थान।

गया : भारत सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के अवॉर्ड की घोषणा कर दी है. जिसमें बिहार के गयाजी ने लंबी छलांग लगाते हुए पूरे देश में 27वां स्थान हासिल किया है, जबकि बिहार में पहले पायदान पर है. खासबात ये है कि गयाजी राम की नगरी गयाजी से आगे हैं. अयोध्या को देशभर में 28वीं रैंक मिली है।
पिछला रिकॉर्ड से 245 रैंक आगे गयाजी: स्वच्छता सर्वेक्षण 2023-24 में गयाजी को देशभर में 272वां स्थान मिला था, लेकिन 2024-25 में गयाजी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. यानी पिछले रिकॉर्ड में से इस बार गयाजी तकरीबन 245 रैंक आगे है. इस उपलब्धि पर गया के मेयर वीरेंद्र कुमार, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, गया नगर निगम के नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने प्रसन्नता जाहिर की है।
उपलब्धि पर खुशी का माहौल: मेयर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि स्वच्छता के सिपाही सफाई कर्मियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की दिन-रात मेहनत से यह उपलब्धि मिली है. आने वाले समय में गया नगर निगम देश में टॉप टेन में अपनी जगह बनाएगा।
”स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम में सर्वे रिपोर्ट कार्ड भी जारी हुआ है. जिसमें गया ने ओडीएफ ++ रेंटिंग और कचरा मुक्त शहर 3 स्टार रेंटिंग हासिल की है. यह पहली बार है,जब बिहार का कोई शहर 10 लाख की श्रेणी में शीर्ष 50 में आया है और ओडीएफ ++ का दर्जा हासिल किया है”. वीरेंद्र कुमार, मेयर, गयाजी।
क्या कहते हैं नगर आयुक्त?: नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने कहा कि यह गयाजी के लोगों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. यह उपलब्धि गयाजी को सीधे राष्ट्रीय रैंकिंग में लाता है. हमें भारत के प्रमुख शहरों के साथ सीधे प्रतिस्पर्धा करने में मदद भी करता है।
टॉप 3 में भी गयाजी बनाएगा जगह: उन्होंने कहा कि हमने अपने शहर को साफ रखने के लिए हाल में कई नई पहल की है. जनता के सहयोग से हम भारत में गयाजी को टॉप टेन और फिर टॉप 3 में पहुंचा सकते है।
टॉप स्वच्छ शहरों की सूची: स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2024-25 के टॉप स्वच्छ शहरों की सूची में सबसे पहले इंदौर, सूरत, नवी मुंबई, जीवीएमसी विशाखापत्तनम, भोपाल, तिरूपति,मैसूर, नई दिल्ली (एनडीएमसी) और अंबिकापुर है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को दिया पुरस्कार: बता दें कि 17 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2024-25 के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए हैं. इस कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य लोग शामिल हुए।


