
देहरादून : आज महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून द्वारा किन्नर समुदाय द्वारा जबरन धन वसूली किए जाने से नागरिकों को हो रहे मानसिक व आर्थिक उत्पीडन के संदर्भ में डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर मेयर सौरभ थपलियाल को ज्ञापन दिया गया।
इस मौके पर डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा नगर निगम देहरादून क्षेत्रांतर्गत बीते कुछ वर्षों से यह देखने में आ रहा है कि किन्नर समुदाय के कुछ समूह नव निर्मित भवनों, विवाह जैसे पारिवारिक आयोजनों एवं अन्य मांगलिक अवसरों पर आम नागरिकों से जबरन धन की मांग कर रहे हैं।

