उत्तर प्रदेश
बरात ले जा रही गाड़ी दीवार से टकराई, दूल्हा समेत आठ की मौत।

बदायूं : मेरठ-बदायूं रोड पर शुक्रवार की शाम बरातियों की बोलेरो अनियंत्रित होकर एक इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई । हादसे में दूल्हे समेत आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।
जुनावई कस्बे में मेरठ-बदायूं हाईवे पर शाम सवा सात बजे करीब जनता इंटर कॉलेज की दीवार से एक बोलेरो कार टकरा गई। कार में दूल्हे समेत 10 लोग सवार थे। इनमें आठ की मौत हो गई है। दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।