नई दिल्लीराष्ट्रीय

बिग ब्रेकिंग : दोपहर शाम की देश व राज्यों से बड़ी खबरें।

नई दिल्ली : दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबर।

*1* भारत को रूस से तेल खरीदने की सजा देना चाहता है अमेरिका, जयशंकर बोले- समय आने दो, देख लेंगे।

*2* विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका द्वारा रुसी तेल के प्रमुख खरीददारों पर 500% टैरिफ लगाने की योजना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा भारत इस मुद्दे पर उस समय उचित कदम उठाएगा,जब यह सामने आएगा, विदेश मंत्री ने इसे पुल को पार करने की तरह बताया, जिसका मतलब है कि भारत इस मामले में तभी कोई ठोस रुख अपनाएगा,जब स्थिति स्पष्ट होगी।

*3* दिल्ली हाईकोर्ट की पतंजलि च्यवनप्राश के विज्ञापन पर रोक, डाबर बोली- हमारा च्यवनप्राश आयुर्वेदिक औषधि, ऐसे विज्ञापन प्रोडक्ट को बदनाम कर रहे।

*4* लापरवाही से वाहन चलाया तो इंश्योरेंस कंपनियां मुआवजे देने के लिए जिम्मेदार नहीं, सुप्रीम कोर्ट का फैसला।

*5* सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा है कि अगर कोई व्यक्ति लापरवाही से वाहन चलाते हुए मारा जाता है तो इंश्योरेंस कंपनियां उसके परिजनों को मुआवजा देने के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस आर महादेवन की पीठ ने मृतक के परिजनों की 80 लाख रुपये मुआवजे की मांग को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया।

*6* राहुल गांधी ने एक समाचार रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसमें बताया गया है कि महाराष्ट्र में पहले तीन महीनों में 767 किसानों ने आत्महत्या की है। राहुल ने लिखा- जरा सोचिए… सिर्फ 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या की। क्या यह सिर्फ एक आंकड़ा है? नहीं। ये 767 बर्बाद घर हैं।

*7* विपक्ष नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर आज मोदी सरकार पर तीखा हमला किया,कि पीएम मोदी ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे, लेकिन आज हाल ये है कि अन्नदाता की जिंदगी ही आधी हो रही है, कर्ज में डूब रहे महाराष्ट्र के किसान, तीन महीने में 767 किसानों ने दी जान, लेकिन मोदी सरकार बेफिक्र, राहुल का केंद्र पर निशाना।

*8* दिल्ली में 10 साल डीजल और 15 साल पुराने वाहनों को बैंन किए जाने को लेकर घमासान मचा हुआ है, राजधानी में प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए रेखा गुप्ता सरकार ने ऐसे वाहनों के लिए पेट्रोल -डीजल बंद कर दिया है।

*9* जहाज तो हम 40 साल पुराने उड़ा रहे हैं; दिल्ली में पुरानी कार-बाइक के लिए तेल बंद करने पर सवाल,इस बीच इंडियन एयरफोर्स के पूर्व पायलट का सवाल भी सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है,कि 40 साल पुराने हवाई जहाज अब भी उड़ाए जा रहे हैं,और तीन दशक पुराने बस ट्रैनों को भी चलाया जा रहा है,तो निजी गाड़ियों को क्यों प्रतिबंधित किया जा रहा है।

*10* मुंबई में बीते चार साल में 427 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। 75 पुलिसकर्मियों को दिल का दौरा पड़ा है। 25 पुलिसकर्मियों ने आत्महत्या की है। यह जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी है।

*11* मुंबई में एक 14 वर्षीय लड़के ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी मां ने उसे ट्यूशन क्लास में जाने के लिए कहा था। घटना कांदिवली इलाके में ब्रूक बिल्डिंग की है, जहां पंत आरती मकवाना नाम के लड़के ने छत से कूदकर आत्महत्या की है।उसकी मां को लगा कि बेटा ट्यूशन जाने के लिए निकल गया है। पुलिस ने बताया कि लड़के के घर से निकलने के कुछ ही मिनटों के बाद चौकीदार पहुंचा और महिला को बताया कि उसका बेटा बिल्डिंग से गिर गया है।

*12* अमरनाथ में पहली आरती हुई, पहलगाम से पहला जत्था रवाना,38 दिन बाद रक्षाबंधन को समापन होगा; अब तक 3.5 लाख श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन।

*13* गुजरात के बनासकांठा में भारी बारिश, घरों में पानी घुसा, वाराणसी में हाईवे का 20 फीट हिस्सा धंसा, मंडी में लैंडस्लाइड, कई लोग बेघर।

*14* उत्तराखंड- तेज बारिश के चलते चारधाम यात्रा रोकी गई, अजमेर दरगाह के बरामदे की छत गिरी; हिमाचल के मंडी में अब तक 13 की मौत।

*15* गुलामी से बेहतर है जेल की अंधेरी कोठरी’, इमरान खान ने आसिम मुनीर को लिया निशाने पर, समर्थकों से की विद्रोह की अपील,इमरान खान ने कहा, मैं गुलामी को स्वीकार करने के बजाय जेल की एक अंधेरी कोठरी में रहना पसंद करूंगा। इमरान खान कई मामलों में लगभग दो वर्षों से जेल में हैं।

*16* गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button