राष्ट्रीय
स्टूडेंट ने बनाए अनोखे जूते, चलते रहो और मोबाइल चार्ज होता रहेगा।

हरियाणा : फिलीपींस के 15 वर्षीय एंजेलो कसिमिरो ने एक अनोखा इनोवेशन किया है। उन्होंने ऐसे जूते बनाए हैं जो चलने पर बिजली पैदा करते हैं।
इन जूतों में पाइजोइलेक्ट्रिसिटी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे क्रिस्टल पर दबाव डालकर बिजली बनती है।
यह बिजली एक पावर बैंक में स्टोर होती है जिससे मोबाइल जैसे छोटे डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं।



