
देहरादून/बाजपुर: उधम सिंह नगर के गूलरभोज नदी में डूबे सेना के जवान के डेड बॉडी को बरामद कर लिया गया है. आज सुबह एसडीआरएफ की टीम कड़ी मशक्कत के बाद नदी से निकाल लिया. फिलहाल, डेड बॉडी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, बीती 22 जून को पुलिस को एक सूचना मिली थी कि बाजपुर क्षेत्र के गूलरभोज नदी में सेना में तैनात एक जवान डूब गया था. यह सूचना मिलते ही एसडीआरएफ यानी राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के जवान तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां रेस्क्यू अभियान को चलाया गया, लेकिन अंधेरा और तेज बहाव होने की वजह से डूबे जवान का कुछ पता नहीं चल पाया. ऐसे में रेस्क्यू रोकना पड़ा।
बेंगलुरु का रहने वाला था जवान: आज सुबह फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया. जिसमें टीम को सफलता मिली और डूबे जवान का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया. गूलरभोज नदी में डूबे जवान की पहचान हिमांशु मिश्रा निवासी बेंगलुरु (कर्नाटक) के रूप में हुई.हिमांशु भारतीय सेना की आर्मी सप्लाई कोर में तैनात थे. जो वर्तमान में हल्द्वानी में सेवा दे रहे थे. कुछ समय पहले ही उनका ट्रांसफर हल्द्वानी हुआ था।
“बीती 22 जून को एक व्यक्ति की नदी में डूबने की सूचना मिली थी. जिसका शव आज नदी से निकाल लिया गया है. फिलहाल, आगे की कार्रवाई के लिए शव को जिला पुलिस को सौंप दिया गया है.”- सुरेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी, एसडीआरएफ बाजपुर।
बरसात में नदी नालों में जाने से बचें: बता दें कि उत्तराखंड में लगातार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. प्रशासन लगातार नदियों में नहाने और राफ्टिंग करने वालों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. इस तरह के हादसे कई बार पहले भी हो चुके हैं, जिसमें कई लोग जान गंवा चुके हैं. अब बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में गदेरे, नदी, नालों या तालाब-पोखरो में नहाने से बचें।
गंगा नदी में मिला शव: हरिद्वार के लक्सर में सोपरी गंगा नदी से पुलिस ने एक शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त 21 वर्षीय अबुजर पुत्र मुस्तफा निवासी श्यामपुर, हरिद्वार के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया जिसके बाद पता चला कि 20 जून दोपहर अबुजर अपने भाई सारूफ के साथ गंगा नदी में नहाने गया था. जहां नहाते समय वह पानी में बह गया था. तीन दिन की खोजबीन के बाद 23 जून को उसका शव बरामद किया गया।
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि शव को पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम हेतु राजकीय चिकित्सालय रुड़की की मोर्चरी भेजा गया है।