देहरादून : विकासखंड सहसपुर के मिनी स्टेडियम शंकरपुर में युवा कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया, इस अवसर पर दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
समापन अवसर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शंकरपुर और ग्राम सभा तिलवाड़ी के बीच खेला गया जिसमें फाइनल में शंकरपुर ने तिलवाड़ी को 28-26,26-24 से हराया द्वितीय स्थान पर तिलवाड़ी की टीम रही। तृतीय स्थान के लिए रामपुर और शंकरपुर B के बीच मैच खेला गया जिसमें शंकरपुर B ने रामपुर को सीधे सेटों में 21-18,22-20 हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान शंकरपुर बेबी रानी मौर्य के द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया इस अवसर परक्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज कापड़ी, सहसपुर सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार, शंकरपुर पीटीआई मनोज, अनुज, संजय कुमार, नवीन, हरिमोहन, संजय, विशाल सहित आदि उपस्थित रहे।