उत्तराखंडदेहरादून

फ़िल्म के माध्यम से भैरव सेना ने नवयुवतियों तथा महिलाओं को दिया सन्देश।

देहरादून : भैरव सेना संगठन ने लव-जिहाद पर बनी क्षेत्रीय भाषा की गढ़वाली फिल्म मिशन देवभूमि का नवयुवतियों तथा महिलाओं के लिए मोहक्कमपुर के मॉल ऑफ दून के पीवीआर में निशुल्क स्क्रीनिंग संगठन की महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता थापा एवं प्रदेश अध्यक्ष काजल चौहान की अध्यक्षता में देवभूमि में पनपते जिहाद पर जागरूकता के लिए करवाई। फिल्म शुरू होने से पहले संगठन मंत्री करण शर्मा और गढ़वाल संभाग अध्यक्ष गणेश जोशी के द्वारा सिनेमा हाल में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करवाया गया। तत्पश्चात फिल्म की स्क्रीनिंग हुई।

संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने बताया कि फिल्म एक अच्छा माध्यम होता है कम शब्दों में अधिक बात बताने का। सभा में संबोधन करने के बजाय फिल्मांकन के माध्यम से घटना का बोध कराया जाए तो कोई भी व्यक्ति आसानी से समझ सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि इससे पूर्व संगठन द्वारा लव-जिहाद पर बनी फिल्म केरला स्टोरी, हिंदुओं पर कश्मीर में हुई बर्बरता पर आधारित फिल्म कश्मीर फाइल्स सरीखे फिल्मों का युवतियों के लिए निशुल्क फिल्मांकन करवा चुके हैं। और अब क्षेत्रीय भाषा में बनी फिल्म मिशन देवभूमि का भी संगठन निशुल्क फिल्मांकन नवयुवतियों को ध्यान में रखकर करवा रहा है। खत्री ने आक्रोशित होकर चेतावनी के साथ कहा की अब देवभूमि उत्तराखंड में किसी भी हाल में जिहाद से संबंधित घटनाएं संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा और इसके लिए जन जागरण चलाएगा। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के महासचिव देवेंद्र डोभाल के अनुसार भैरव सेना संगठन द्वारा सनातन धर्म को संरक्षित करने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं, जिसकी सराहना सुनहरे अक्षरों में की जानी आवश्यक है।

संगठन के केंद्रीय महासचिव संजय पंवार ने कहा कि अभी तक भैरव सेना संगठन 160 के करीब लड़कियों को लव-जिहाद के जंजाल से छुटकारा दिला चुका है। उनमें से कुछ पीड़ित युवतियों का संगठन द्वारा यथासामर्थ्य विवाह कर, घर भी बसाया गया। जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा की हम धन्यवाद करना चाहेंगे उत्तराखंड के उन फिल्मकारों को की जिन्होंने लव-जिहाद जैसे ज्वलंत मुद्दों पर फिल्म बनाने का साहस दिखाया। महानगर अध्यक्ष नीलम ने कहा कि आज संगठन द्वारा पीवीआर का पूरा स्लॉट बुक किया गया था और 120 से अधिक युवतियों ने फिल्म देखी, जो की आगे भी निरंतर रहेगा इस दौरान राहुल त्यागी, रजनीश, अनुराग, गौरव, मंजू रौथाण, मंजू नेगी, अनिल राज, अजय शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button