
नई दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती ने आज दिल्ली केंद्रीय कार्यालय पर उत्तराखंड के पदाधिकारियों की बैठक ली, सर्व सहमति से प्रदीप सैनी को प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड बनाया गया है।
चौधरी शीशपाल सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी प्रदान की गई।
बैठक के दौरान बसपा सप्रीमो ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहां है कि उत्तराखंड राज्य में सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी आपस में मिलकर पार्टी संगठन के साथ भाईचारा कमेटी के माध्यम से पार्टी को मजबूत करने का कार्य करे ।
सूचना मिलते ही जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने देहरादून की जिला इकाई की तरफ से नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

