
देहरादून : सीटू से सम्बद्ध ऑगनवाडी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन अपनी माॅगों को लेकर निदेशक आई सी डी एस प्रशांत आर्य से मिली इस अवसर पर कई माॅगे पूरी पूरी की गयी ।
आज यूनियन की प्रान्तीय महामत्री चित्रा व कोषाध्यक्ष लक्ष्मी पन्त निदेशक आई सी डी एस प्रशान्त आर्य से मिला और ज्ञापन दिया जिसमे से कई मागो पर सहमति बनी जिसमें रुका हुआ मानदेय जारी किया गया ।
1 जुलाई से सुपरवाइजर की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारम्भ करने , परियोजना से सेक्टर तक सामान दुलान के बारे में निर्देश जारी , सहायिका जिस केन्द्र पर कार्यरत है उसी केन्द्र पर प्रमोशन करने हेतू सहमती बनी , ड्रेस के बारे में चर्चा हुई कोर्ट भी देने पर सहमती बनी प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि ड्रेस खरीदने की धनराशी कार्यकत्री व सहायिकाओ के खाते में दी जाये जिस पर उन्होंने सैद्धान्तिक सहमती जतायी जिस पर निर्णय लिया जायेगा । बाकि माँगो पर नीतिगत फैसला सरकार के अधीन है । प्रतिनिधित्व मंडल ने कहा कि बाकि माँगो पर भी कार्यवाही की जाए।

