
देहरादून : सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) देहरादून डॉ० अनीता चमोला के निर्देश पर दिनांक 15.05.2025 को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन) देहरादून पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीमों द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो पर अवैध रूप से यात्री ई-रिक्शा वाहनों में माल ढोने के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान संचालित किया गया।
अभियान के तहत् टीमों द्वारा सहारनपुर रोड, हनुमान चौक, मण्डी आदि मार्गों पर चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 62 वाहनों के चालान व 18 वाहनों को बन्द किया गया। अभियान के तहत बिना फिटनेस के अभियोग में 09, बिना परमिट के अभियोग में 04, बिना लाईसेंस के अभियोग में 11, बिना कर के अभियोग में 06 व यात्री ई-रिक्शा में माल ढोने के अभियोग में 09 वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।
इस अभियान में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रर्वतन) देहरादून के अतिरिक्त परिवहन कर अधिकारी अनुराधा पन्त, परिवहन उपनिरीक्षक, आनंद रतूड़ी, शशिकान्त तेंगोवाल, अरविन्द भरत सम्मिलित थे।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) देहरादून डॉ० अनीता चमोला द्वारा बताया गया कि मार्ग पर ऐसे अवैध वाहनों के विरूद्ध समस्त प्रवर्तन दलों द्वारा आगे भी नियमित रूप से प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी।

