मुस्तफाबाद में इमारत ढही, 4 की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका।

नई दिल्ली : दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के रात एक इमारत ढह गई. जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. मौके पर एनडीआरएफ, डॉग स्क्वॉड और पुलिस टीमें पहुंच चुकी है. राहत एवं बचाव का कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि चार मंजिला इमारत ढही है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार मुस्तफाबाद इलाके में आज सुबह एक इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है. मलबे में दर्जन से ज्यादा लोग दबे हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस इमारत में घटना के समय करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग मौजूद थे. इनमें से अभी तक दस लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. जबकि अभी 12 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है. दबे लोगों की संख्या को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा कि हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली थी. हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और हमें लोगों के मलबे में फंसे होने की सूचना मिली. NDRF, दिल्ली अग्निशमन सेवा लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है. मुस्तफाबाद में इमारत ढहने की घटना कैमरे में कैद हो गई है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, “बाहर निकाले गए 10 लोगों में से 4 की मृत्यु हो गई है. बचाव अभियान अभी भी जारी है।
उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल DCP संदीप लांबा ने बताया कि 8-10 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है. वहीं, मुस्तफाबाद इलाके में इमारत ढहने की घटना पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि यहां दो पुरुष, दो बहुएं, उनके परिवार और किराएदार रहते हैं. सबसे बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं, दूसरी बहू के भी तीन बच्चे हैं.अभी हमें कुछ नहीं पता. वे कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं. वहीं, मुस्तफाबाद में चल रहे स्क्सूय ऑपरेशन में जहां एक तरफ NDRF और पुलिस के जवान लगे हैं वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोग भी रेस्कूय ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं. वो घटना के बाद से ही इमारत के मलबे को हटाने में वहां मौजूद टीमों की मदद कर रहे हैं. कई स्थानीय लोग घटना की सूचना मिलने के बाद से ही मौके पर मौजूद हैं और मलबा हटाने में दूसरी टीमों की मदद कर रहे है।



