
देहरादून : उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष मोर्चा की बैठक सम्पन्न पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में 18 अप्रैल 025 को प्रांतीय सम्मेलन आयोजित करने का फैसला लिया गया जिसमें मोदी सरकार के द्वारा श्रम संहिताओं को लागू करने के प्रयासों के विरोध स्वरूप
20 मई 2025 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल उत्तराखंड में भी होगी ।
आज इंटक के राज्य कार्यालय राजपुर रोड पर आयोजित संयुक्त बैठक में सीटू , एटक , इंटक के लीडर उपस्थित थे । इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय महामंत्री महेंद्र जखमोला ,प्रांतीय सचिव लेखराज , एटक के प्रांतीय महामंत्री अशोक शर्मा , जिला मंत्री अनिल उनियाल , लक्ष्मी नारायण भट्ट ,युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पंकज क्षेत्री , वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नेगी , UKMSRA के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक शर्मा , जितेंद्र बिजलवान , हिमांशु नेगी ,अभिषेक भंडारी ,विक्टर थॉमस आदि बड़ी संख्या में ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।