नेपाल में हनुमान जयंती पर हिंसा के बाद कर्फ्यू, बॉर्डर पर फंसे हैं बिहार के लोग।

मोतिहारी : नेपाल के वीरगंज में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शोभायात्रा निकाली गई. इसी बीच दूसरे समुदाय द्वारा किए गए पथराव के बाद हालात बिगड़ गए हैं. उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की और कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया. जिसमें कई श्रद्धालुओं के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए. बिहार के कई लोग रक्सौल और वीरगंज की सीमा पर फंसे हुए है।
एसएसबी के जवान अलर्ट: तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए नेपाल प्रशासन ने शहर में कल शाम से लेकर आज मध्यरात्री तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. पूर्वी चंपारण जिले के भारत-नेपाल सीमा स्थित रक्सौल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवान अलर्ट हैं. सीमा पर गश्त भी बढ़ा दी गई है।
उपद्रवियों ने की आगजनी और तोड़फोड़: नेपाल पुलिस के अनुसार दोपहर करीब 4:50 बजे यह झड़प शुरू हुई. हालात बिगड़ने पर शाम 5:40 बजे पुलिस ने पांच सेल आंसू गैस के गोले छोड़े. उपद्रवियों ने एक मोटरसाइकिल और एक फ्रिज को आग के हवाले कर दिया. आगजनी और तोड़फोड़ में 8 से ज्यादा मोटरसाइकिलें जलकर राख हो गयी।
परसा जिलाधिकारी ने लगाया कर्फ्यू: नेपाल के परसा जिलाधिकारी गणेश अर्याल ने शनिवार शाम 6:30 बजे से रविवार के दोपहर 12:00 बजे तक कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया था. रविवार को हालात की समीक्षा करने के बाद कर्फ्यू रात बारह बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. कर्फ्यू वीरगंज महानगर वार्ड नंबर 15 के भेड़ियाही चौक और वार्ड नंबर 25 स्थित सिरसिया पुल तक प्रभावी है।
इन क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू: इसके अलावा उत्तर में वीरगंज वार्ड नंबर 14 स्थित गंडक चौक और दक्षिण में वीरगंज वार्ड नंबर 16 स्थित शंकराचार्य गेट रक्सौल वीरगंज मैत्री पुल से पहले के क्षेत्र तक प्रभावी है. कर्फ्यू के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं में लगे वाहन और व्यक्ति ही वैध पहचान पत्र व अनुमति पत्र के साथ आवागमन कर सकेंगे. कर्फ्यू उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।