
देहरादून : मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन एवं प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना के अंतर्गत 15 से 31 मार्च 2025 तक पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। 1 अप्रैल से चयन प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। उत्तराखण्ड के कई पहाड़ी क्षेत्रों में नेटवर्क एवं सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण कुछ प्रतिभागियों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करवाया जा सका है। इसके संबंध में देहरादून बॉक्सिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद के पूर्व सदस्य डॉ. जितेन्द्र सिंह बुटोइया ने इस समस्या को खेल विभाग उत्तराखण्ड को अवगत कराया। जिस पर आज निदेशक खेल विभाग उत्तराखण्ड के द्वारा सभी जिला क्रीडा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रारंभिक चयन स्थल विद्यालयों में ऑनलाइन पंजीकरण न कराने वालों को भी ट्रायल में शामिल कर उनका चयन करते हुए सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनके आयु वर्ग में ऑफलाइन पंजीकरण की कार्रवाई कर समस्त संलग्नकों सहित संबंधित जनपद के जिला क्रीड़ा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाएंगे। ऑनलाइन पंजीकरण की कार्रवाई जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय के द्वारा की जाएगी। जिससे ऑनलाइन पंजीकरण ना कर पाने वाले भी इस प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिल सकेगा। इस हेतु डॉ. बुटोइया ने खेल विभाग उत्तराखण्ड का आभार ज्ञापित किया है। उन्होने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने पुत्र एवं पुत्री को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करेंगे।