एक अप्रैल से Delhi-Meerut Expressway और NH-9 पर महंगा हो जाएगा सफर।

नई दिल्ली : अगर आप दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे 9 पर सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है. 1 अप्रैल से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे 9 पर सफर महंगा होने जा रहा है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे 9 पर टोल टैक्स की नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएंगी. निजी वाहनों की तुलना में व्यावसायिक वाहनों की टोल में ज्यादा वृद्धि हुई है. 1 अप्रैल से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर ₹170 रुपये टोल चुकाना पड़ेगा।
नेशनल हाईवे पर दिल्ली से हापुड़ की तरफ जाने वाले चार पहिया निजी वाहनों को Chijarsi Toll Plaza पर 170 रुपए का टोल चुकाना पड़ता है. 1 अप्रैल 2025 से Chijarsi Toll Plaza पर निजी चार पहिया वाहनों को ₹175 रुपए का टोल टैक्स चुकाना होगा. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे 9 के साथ साथ ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का भी टोल 1 अप्रैल 2025 से महंगा हो जाएगा. कुल मिलाकर नए वित्तीय वर्ष से आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर रात्रि 12:00 बजे 1 अप्रैल 2025 से टोल की नई दरें लागू हो जाएगी. जखौली से छज्जू नगर के बीच यात्रा करने पर निजी हल्के वाहनों को 295 का टोल चुकाना होगा. दुहाई से जखौली के लिए ₹100 का टोल चुकाना होगा. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस पेपर विभिन्न एंट्री प्वाइंट्स से चढ़ने वाले वाहनों को नए वित्तीय वर्ष से बढ़ा हुआ टोल देना होगा।