उत्तर प्रदेश

ईट निर्माता समिति की बैठक में विशेष चर्चा।

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। ईट निर्माता समिति जनपद बागपत की ओर से मेरठ रोड स्थित वात्सायन पैलेस में हुए सेमिनार में राज्य कर विभाग, बागपत एवं बडौत के अधिकारियों के साथ परिचर्चा की गयी। इस सेमिनार में राज्य कर विभाग के जोनल कमिश्नर, स्टेट जीएसटी हरीराम चौरसिया तथा ज्वाइन्ट कमिश्नर स्टेट जीएसटी अनीता गर्ब्याल द्वारा ईट निर्माता समिति की विभिन्न समस्याओं को सुना गया तथा ईट निर्माता इकाईयों से बिक्री पर बनने वाले समस्त कर को समय से जमा करने हेतु आग्रह किया गया। जिन फर्मों द्वारा समय से समस्त कर सही रूप से जमा नही किया जा रहा है उनकी विअनुशा इकाई से जांच कराये जाने का निर्देश दिया गया। ईंट निर्माता समिति के अध्यक्ष विक्रम राणा, राजेन्द्र सिंह एवं महामंत्री नीरज नैन द्वारा ईट निर्माता इकाईयों के समक्ष आने वाली विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी। उपायुक्त राज्य कर बागपत आरपी चौरसिया द्वारा बताया गया कि वैट अवधि की तुलना में जीएसटी अवधि में कुछ ईंट निर्माता इकाईयों द्वारा कम राजस्व जमा किया जा रहा है प्रतिवर्ष इसे बढाने का आग्रह किया गया। जोनल कमिश्नर द्वारा विभाग द्वारा चलाई गई अधर्दण्ड एवं ब्याज माफी योजना की भी जानकारी दी गयी। जिसके अन्तर्गत पारित वर्ष 2017-18, 2018-19 एव 2019-20 के धारा-73 के अन्तर्गत पारित आदेशों में 31 मार्च 2025 तक कर जमा करने पर अर्थदण्ड एवं ब्याज माफ कर दिया जायेगा। सेमिनार में सहायक आयुक्त राज्य कर शशी प्रकाश, अशित मिश्र, आशीष माहेश्वरी तथा ईट निर्माता समिति की ओर से विनोद गोयल, आनन्द पाल राणा, इन्द्रपाल सिंह, विक्रम कन्डेरा, मुकेश मित्तल, मुकेश शर्मा, नवीन गुप्ता, प्रमोद चेयरमैन, संजय प्रधान आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
17:02