उत्तर प्रदेशशिक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 : हरदोई में पकड़े गये दो मुन्ना भाई।

DM बोले- जिम्मेदारों पर भी होगी कार्रवाई।

हरदोई : जिले में मंगलवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा की प्रथम पाली में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर दो मुन्ना भाई पकड़े गये. दोनों आरोपी दूसरे छात्रों की जगह परीक्षा दे रहे थे. सचल दल ने निरीक्षण के दौरान दोनों को धर दबोचा है. दोनों आरोपी मल्लावां से राघोपुर व बावन ब्लाॅक के एक स्कूल में परीक्षा देते पकड़े गये है।

इस मामले में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि मंगलवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा जो प्रथम पाली में हो रही है, उसमें राघोपुर एक विद्यालय है, मल्लावां ब्लॉक में और एक बावन ब्लॉक में विद्यालय है, वहां दो ऐसे कैंडिडेट पकड़े गए हैं जो ऑथराइज्ड नहीं थे और किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे. उन्होंने बताया कि एसडीएम और डीआईओएस को मौके पर भेजा गया है. टीमें जांच कर रही हैं. सीसीटीवी फुटेज भी निकलवा रहे हैं, वेरिफिकेशन भी कराया जा रहा है, लेकिन अभी तक जांच में जो तथ्य प्रकाश में आया है कि दोनों लोग फर्जी थे और वह किसी अन्य वास्तविक अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कराए जाने की कार्रवाई के साथ-साथ जो इसमें और भी लोग दोषी होंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम इसका परीक्षण भी करा रहे हैं कि अगर तीन-चार दिनों से लगातार इस चेयर पर कोई अन्य परीक्षा दे रहा है जो अधिकृत नहीं है तो उसके लिए जो कक्ष निरीक्षक या प्रिंसिपल भी दोषी होंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
14:32