उत्तर प्रदेश

खड़े ट्रक से टकराई स्लीपर बस, 4 की मौत, 20 घायल।

आगरा : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की तड़के एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 2 राजस्थान जबकि 2 यूपी के थे. जबकि 20 लोग घायल हो गए. बस सवार यात्री महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. अंदर फंसे घायलों को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा फतेहाबाद थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किमी संख्या 27 पर हुआ. प्राइवेट स्लीपर बस (RJ18PB5811) से करीब 30 श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए गए थे. वहां से सभी वाराणसी गए थे. बनारस से सभी जयपुर लौट रहे थे. शनिवार की तड़के 5.30 बजे सभी यात्री गहरी नींद में थे।

इस दौरान बस तेजी से सड़क किनारे खड़े ट्रक में जाकर भिड़ गई. इससे यात्री सीट से नीचे गिर गए. बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. आगे बैठे 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. श्रद्धालु अपूर्व गुप्ता ने बताया कि तेज धमाके से उनकी आंख खुली।

कई यात्री घायल थे, जबकि कई बाहर निकलना चाह रहे थे. चीख-पुकार सुनकर एक्सप्रेस-वे पर कई वाहन सवार रुक गए. उन्होंने बस की खिड़कियां तोड़कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. बस में सफर कर रहे आगरा के श्रद्धालु रविंद्र ने बताया कि हादसे में उनके परिवार के 4 लोग घायल हुए हैं. वह और परिजन बस में पीछे की सीट पर बैठे थे. इसलिए जान बच गई।

श्रद्धालुओं का कहना है कि बस के ड्राइवर को झपकी आने से हादसा होने की आशंका है. पुलिस ने घायलों को जैसे-तैसे वाहनों से उपचार के लिए फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा. घायलों का आरोप है कि वे दर्द से कराह रहे थे, खून बह रहा था. इसके बावजूद 30 मिनट तक उन्हें उपचार नहीं मिला. वहीं हादसे के बाद क्रेन की मदद से बस और ट्रक को किनारे कराया गया।

फतेहाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी तिवारी ने बताया कि हादसे में 4 यात्रियों की मौत हुई है. इनमें से 2 राजस्थान के रहने वाले थे. 20 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतकों की पहचान राजस्थान के जोधपुर के चीलघर के पीछे चौपासनी रोड सी 10 निवासी गोविंद लाल (68), जोधपुर के ही सुथला माताजी मंदिर गली नंंबर- 2 गजानन्द कालोनी निवासी रमेश (45), आगरा के किशोरपुरा इलाके के लोहामंडी निवासी दीपक वर्मा (40) और मिर्जापुर के चुनार इलाके के पथोरिया निवासी बबलू (40) के रूप में की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
11:38