डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर ध्यान दें स्वास्थ्य मंत्री : सौरभ आहूजा।
देहरादून : एनसीपी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता सौरभ आहूजा ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत डेंगू के बढ़ते प्रकोप की रोकधाम हेतु पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में कहा कि देहरादून से लेकर संपूर्ण राज्य में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है सरकार के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त व सितंबर मास में मलेरिया और डेंगू का प्रकोप प्रति वर्ष बढ़ जाता है, परंतु इस वर्ष भी डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
इन दिनों देहरादून की गलियों गंदगी की भरमार है, सरकार सफाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है जो की सरकार के झूठे दावों की पोल खोल रही है, आजकल देखने को मिल रहा है कि सड़कों और गलियों में पानी और कचरा सड़ रहा है, बड़ी-बड़ी घास हो रही है जिससे मच्छर डेंगू उत्पन्न हो रहे है, संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए आजकल अस्तपालों में डेंगू मरीजों को बेड ना मिलने की सूचनाओं भी मिल रही हैं और पैथोलॉजी लैब में पैसे लूटने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं ।
राज्य की राजधानी देहरादून में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत इस समस्या का तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित करें, और समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में अचानक निरीक्षण कर व्यवस्था को उचित करने का काम करें ताकि राज्य की जनता को परेशानियों का सामना करना ना पड़े, यह सौरभ आहूजा की मांग है इसका तत्काल संज्ञान लिया जाए ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो।