उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

ड्यूटी से घर लौट रहे सुपरवाइजर की सड़क दुर्घटना में मौत।

देहरादून : आज दिनांक 23.8.2023 को चौकी आईएसबीटी थाना पटेल नगर पर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम मेहूवाला में एक एक्सीडेंट हो गया है सूचना पर तत्काल थाना पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुंची। विकास नगर की ओर से आने वाली बस संख्या UK07 PC 0305 से स्कूटी संख्या यूके07DH 1706 की टक्कर हो गई है जिसमे स्कूटी सवार आलोक यादव पुत्र ब्रह्मदिन यादव निवासी दून एंक्लेव पटेल नगर देहरादून की मृत्यु हो गई है मृतक के शव को पंचायत नामा की कार्रवाई हेतु दून चिकित्सालय मोर्चरी भिजवाया गया है मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है दुर्घटना ग्रस्त वाहन कब्जे पुलिस में लिए गए हैं।

मृतक देवभूमि रबर प्राइवेट लिमिटेड सेलाकुई में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था अपने ड्यूटी समाप्त कर घर आ रहा था। शेष जांच प्रचलित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button