कुंभ स्नान के लिए जा रहे 06 श्रद्धालुओ की सड़क हादसे में मौत।

सोनभद्र : सोनभद्र के हाथीनाला थाना क्षेत्र में रानीताली गांव के पास एक भीषण दुर्घटना हो गई. यहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रही कार में जोरदार टक्कर मार दी. इससे दुर्घटना में कुल 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि इसमें तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी को चोपन सीएचसी में ले जाया गया. यहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
सोनभद्र सड़क दुर्घटना के संबंध में एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि हाथीनाला थाना क्षेत्र में रानीताली गांव के पास स्टेट हाईवे 5A वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर एक ट्रक हाथीनाला की तरफ जा रहा था. तभी ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और 4 लेन हाईवे पर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ जाकर एक घर में घुस गया. इस दौरान सामने से छत्तीसगढ़ की तरफ से एक कार आ रही थी. वह ट्रेलर से जा टकराई।
इस दुर्घटना में ट्रेलर के ड्राइवर, एक अन्य राहगीर और कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में इस कुल 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उनको इलाज के लिए चोपन सीएचसी भेजा गया. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है।
बताया जा रहा है कि सड़क हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. कार मलबे में तब्दील हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने किसी तरह से कार को काट करके 4 शव बाहर निकाले।
इस दुर्घटना में ट्रेलर के ड्राइवर और एक अन्य राहगीर की भी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. कार सवार छतीसगढ़ से प्रयागराज कुम्भ स्नान करने जा रहे थे. इसी दौरान सोनभद्र में सड़क हादसा हो गया।


