भूदृष्टि फाउण्डेशन ने मकर संक्रान्ति पर्व पर किया खिचड़ी का वितरण।
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
बड़ौत नगर में भूदृष्टि फाउण्डेशन द्वारा मकर संक्रान्ति का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर फाउण्ड़ेशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कोताना रोड़ पर सीएचसी के सामने, काशीराम कॉलोनी व छपरौली रोड़ पर लोगों को खिचड़ी का वितरण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय जाट महासभा की प्रदेश महासचिव व मेरी आवाज सुनो जनकल्याण समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजू खोखर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। भूदृष्टि फाउण्डेशन ने आने वाले अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। अंजू खोखर ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। भूदृष्टि फाउण्डेषन की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापिका कुसुम चौहान ने बताया कि हिन्दू धर्म में मकर संक्रांति बहुत महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस दिन भगवान सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान करने से परमेश्वर की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इस दिन खिचड़ी बनाकर खिलाने से घर में सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। इस अवसर पर भूदृष्टि फाउण्डेशन की महासचिव विमला शर्मा, अनिता कौशिक, मधु धामा, रेनू शर्मा, मेघा गुप्ता, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, अमरवीर खोखर, सुधा शर्मा, चांदनी जैन, गीता राणा, सीमा शर्मा, किरण बालियान, अश्वनी शर्मा, उत्तम चौहान, मयंक चौहान, प्राची चौहान, धर्मेन्द्र कुमार सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।