वोटिंग के दिन दलित युवती की हत्या, जमकर हो रही राजनीति।
मैनपुरी : करहल उपचुनाव के लिए वोटिंग के दौरान एक दलित युवती की हत्या का मामला सामने आया है. युवती के परिजनों का कहना है कि भाजपा का समर्थन करने पर सपा कार्यकर्ताओं ने उसकी हत्या कर दी. युवती की लाश बोरी में बुधवार सुबह करीब 8 बजे करहल से बरनाहल मार्ग पर सेंगर नदी पुल के निकट झाड़ियों में मिली. युवती की मां का कहना है कि एक दिन पहले कुछ लोगों ने उसकी बेटी पर सपा को वोट देने को लेकर दबाव बनाया था. बेटी ने मना कर दिया था. इधर, इस घटना के बाद भाजपा ने सपा पर हमला बोला है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर सवाल उठाए है।
मृतक युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी 23 वर्षीय पुत्री दोपहर 12 बजे से गायब है. बेटी इस बार भाजपा को वोट देना चाहती थी, इसलिए उसे सपा समर्थक प्रशांत यादव और मोहन कठेरिया (निवासी मोहल्ला कस्सावान) करहल, अपनी बाइक पर बिठाकर ले गए और उसकी हत्या कर दी।
परिजनों ने आरोप लगाया कि भाजपा को वोट देने की बात कहने पर सपा समर्थकों ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी. युवती की मां और पिता का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों सपा कार्यकर्ताओं पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. दोनों ही आरोपियों को सूचना मिलते ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. युवती की मौत कैसे हुई और दुष्कर्म की पुष्टि के संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
बसपा-भाजपा ने बोला हमला: सूचना पाकर बसपा नेता दीपक पेंटर, जिलाध्यक्ष मनीष सागर, करहल से चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी डॉक्टर अवनीश शाक्य के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव ने युवती की मां का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया और घटना की निंदा की. कहा कि भाजपा को वोट देने पर युवती की हत्या कर दी गई।
डिप्टी सीएम ने सपा को घेरा: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी करहल में दलित लड़की की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी को घेरा है. बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर यह दलित परिवार भारतीय जनता पार्टी का समर्थन कर रहा था।
इसलिए उसे बेटी की हत्या करवा दी गई. समाजवादी पार्टी के लोग उसको लेकर गए थे और बाद में बोर में बंद उसकी लाश मिली है. समाजवादी पार्टी केवल परिवार की पार्टी है और उसको पिछले समाज से कोई लेना-देना नहीं. समाजवादी पार्टी लुच्चा लफंगों और यहां तक की रेपिस्ट की भी पार्टी है. बुर्का पहन करके समाजवादी पार्टी के समर्थक पुरुष मतदान कर रहे हैं. संविधान की प्रति लेकर के अखिलेश यादव केवल तमाशा दिखाने निकलते हैं. समाजवादी पार्टी इन नौ सीटों पर संविधान की धज्जियां उड़ा रही है।
भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले- दलित बेटी की हत्या सपा ने इसलिए कर दी क्योंकि वह भाजपा को वोट देना चाहती थी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीट के उपचुनाव के मतदान के दौरान चौधरी ने प्रेस वार्ता करके कहा कि करहल में दलित बेटी की हत्या समाजवादी पार्टी के गुंडो ने इसलिए कर दी क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी को वोट देना चाहती थी.समाजवादी पार्टी ने अपने माफिया प्रकोष्ठ को इस चुनाव में आगे कर दिया है. फर्जी वोटिंग और हिंसा का सपा का रिकॉर्ड रहा है. वहीं समाजवादी पार्टी अभी भी कर रही है.
सपा ने माफिया प्रकोष्ठ को आगे किया: कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने माफिया प्रकोष्ठ को आगे कर दिया. सपा उपचुनाव को रक्त रंजित करने का पूरा प्रयास कर रही है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की राजनीतिक जमीन खिसक रही है. पूरा उत्तर प्रदेश लाल टोपी वालों के काले कारनामों का संस्करण दिखाई दे रहा है. करहल के बूथ संख्या 17 में यादव समाज के लोगों ने दलित समाज की बेटी की हत्या की है. पराजय सामने देखकर हताश हो गई है।
समाजवादी पार्टी. उन्होंने कहा कि फर्जी मतदान करना समाजवादी पार्टी की पहचान है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाकर यह साबित कर रहे हैं कि गुंडे वाला अराजकता फैलाना इनका ट्रेडमार्क है. बेटी के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इसलिए की है क्योंकि उनकी बेटी ने बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की बात कही थी।