देहरादून : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) देहरादून ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आज राजधानी देहरादून जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रदर्शन के माध्यम से केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा *एक राष्ट्र ,एक*चुनाव* ,मोदी सरकार के राज में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध ,बढ़ती महंगाई तथा बढ़ती बेरोजगारी का कड़ा विरोध किया है । लगभग एक माह 15 अक्टूबर 024 से 15 नवम्बर024 के मध्य चार मुद्दों को पूरे राज्य की जनता के मध्य उठाया, पार्टी के इस अभियान को जनता का व्यापक समर्थन मिला है जिला मुख्यालय पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुऐ वक्ताओं ने कहा है कि मोदी सरकार की एक राष्ट्र ,एक चुनाव से जनता सहमत नहीं है तथा सरकार के इस फैसले को गैर संवैधानिक मानती है । वक्ताओं ने कहा है कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध ,बढ़ती महंगाई तथा बेरोजगारी के खिलाफ आम जनता में भारी रोष व्याप्त है ।
वक्ताओं ने कहा है कि हमारे राज्य में जब से भाजपा की डबल इंजन सरकार आई है ,तब से राज्य की स्थिति पहले से बदतर हुई है ।वक्ताओं ने कहा है कि सरकार की कॉरपोरेट एवं निजीकरण तथा साम्प्रदायिक एवं विभाजनकारी नीतियों के कारण राज्य का बुनियादी ढ़ाचा चरमरा गया है तथा आपसी सदभाव कमजोर हुआ है ।
वक्ताओं ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक न होने कारण अपराधियों के हौसले बुलन्द हुऐ हैं,यों कहें अपराधियों को सत्ता पक्ष का खुला संरक्षण प्राप्त है ।
वक्ताओं ने कहा है कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण राज्य में कारपोरेट ,भूमाफियाओं ,भ्रष्ट राजनेताओं तथा लालफीताशाही का नापाक गठबंधन फल फूल रहा है, जिस पर अंकुश लगाया जाना जरूरी है ।
राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन में पार्टी ने निम्नलिखित मुद्दों को प्रमुखता से उठाया
( *1) मोदी सरकार का एक राष्ट्र ,एक चुनाव का फैसला वापस लिया जाये ।
(2)महिलाओं पर बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिऐ कारगर कदम उठाये जायें ।
(3)बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाये जायें ।
(4)बढ़ती बेरोजगारी पर अंकुश लगाया जाये ।*
इसके अलावा पार्टी ने पछवादून में भूमि घोटाला ,पीएसीएल ,सर्वोत्तम ,गोल्डन फारेस्ट घोटाला ,कानून व्यवस्था आदि मुद्दे पर सभी उचित माध्यमों को ज्ञापन प्रेषित किया गया ।
इस अवसर पर पार्टी जिला सचिव शिवप्रसाद देवली ,पछवादून सचिव राजेन्द्र पुरोहित, देहरादून सचिव अनन्त आकाश ,पार्टी राज्य सचिव मण्डल के सदस्य सुरेन्द्र सजवाण ,राज्य कमेटी सदस्य कमरूद्दीन , हिमान्शु चौहान आदि ने सभा को सम्बोधित किया ।सभा का समापन सचिव मण्डल सदस्य किशन गुनियाल ने किया ।बाद को जिलाधिकारी की ओर से तहसीलदार सदर सुरेन्द्र सिंह देव द्वारा राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन लिया ।उन्होंने प्रदर्शनकारियो को आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
प्रदर्शन में भगवन्तं पयार ,पुरूषोत्तम बडोनी ,शम्भूप्रसाद ममगाई ,सुधादेवली ,अय्याज खान ,ब्रह्मनन्द कोठारी,रविंद्र नौडियाल ,रामसिंह भण्डारी ,नरेन्द्र सिंह ,प्रेंमा ,सोनू कुमार , किरन यादव ,शिवा दुबे ,अर्जुन रावत,विनोद कुमार,सुनीता चौहान , इस्लाम ,बिक्रम बलूडी़,अनिता रावत ,कुसुम नौडियाल ,अन्जलि सेमवाल ,प्रदीप कुमार ,अभिषेक भण्डारी ,राजेन्द्र शर्मा, चित्रा ,लक्ष्मी पन्त ,ऐना देवी ,राधादेवी ,कुन्दन ,गुमान सिंह ,हरीश कुमार ,गुरूप्रसाद आदि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे ।
प्रदर्शन पुराने बस स्टैंड कार्यालय से शुरू होकर जिला मुख्यालय पहुंचा ,इस दौरान भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई ।