दिल्ली

राष्ट्रीय मानव सेवा रत्न अवार्ड 2024 से सम्मानित हुई कई विभूतियां।

नई दिल्ली। विवेक जैन।

इंटरनेशनल हुमन राइट्स प्रोटेक्शन काउंसिल नई दिल्ली द्वारा लिटिल थियेटर ग्रुप आडिटोरियम मंडी हाउस दिल्ली में राष्ट्रीय मानव सेवा रत्न अवार्ड-2024 कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन डाॅ टी एम ओंकार एंव मंच का संचालन एडवोकेट शारलेट सामू, डाॅ हीना क्रिस्चियन एंव डाॅ आशा ओंकार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में धन्यकुमार जिनप्पा गुंडे (सदस्य-राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग), संजीव कुमार (मुख्य सचिव, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार), बासम फ हैलिस (काउंसलर-ऐंबेंसी ऑफ फिलिस्तीन), सविता अरोडा (समाज सेविका) एवं प्रकाश जैन दीपपुरा रहे। सबसे पहले कार्यक्रम के आयोजक एंव इंटरनेशनल हुमन राइट्स प्रोटेक्शन काउंसिल के चेयरमैन डाॅ टी एम ओंकार एवं दिल्ली स्टेट अध्यक्ष डाॅ दीपक मित्तल ने आये हुये सभी अतिथिगणों का फूलमालाओं, बुग्गे, प्रतीक चिन्ह व शाॅल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। आडिटोरियम में बैठे सभी श्रोतागणों ने खडे होकर आये हुए सभी अतिथिगणों का ताली बजाकर अभिनन्दन किया। उसके बाद आये हुये सभी अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्जवलित कराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से आये हुए लगभग 120 देशभक्तों व समाजसेवियों को मोमेन्टो, प्रमाण-पत्र व शाॅल पहनाकर राष्ट्रीय मानव सेवा रत्न अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन डाॅ टी एम ओंकार ने उपस्थित सभी लोगों को मानव अधिकार के बारें मे जानकारी देकर जागरुक भी किया। इस कार्यक्रम में इमानुअल फ्रैंक एंव मेघा भारद्वाज द्वारा गीतों पर प्रस्तुति की गयी, जिस पर आडिटोरियम में बैठे सभी जन देशभक्ति के रंग में झूम उठे। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देशभक्ति नृत्य व रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों डाॅ संदीप रजवाडी, हरसुख देलवडिया, डाॅ रुस्तम गावित, डाॅ सैम्मुल सखरपेकर, डाॅ डी नालाथम्बी, डाॅ हीना क्रिस्चियन एंव डाॅ आशा ओंकार का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर नेशनल अवार्डी और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button