भतीजी को मारी गोली, छर्रे लगने से भाभी घायल, फिर किया सुसाइड।
कासगंज : जिले के सोरों कोतवाली क्षेत्र में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. मंगलवार को एक युवक ने अपने भाई के घर में जाकर पहले भतीजी पर गोली चला दी, फिर खुद आत्महत्या कर ली. इस दौरान पास खड़ी भाभी भी घायल हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूरा मामला कासगंज जिले की सोरों कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि गांव के ही रहने वाले एक युवक ने मंगलवार को अपने रिश्ते के भाई के घर जाकर भतीजी पर फायरिंग कर दी. भतीजी के बगल में युवक की भाभी भी खड़ी थी. फायरिंग में भतीजी और भाभी दोनों घायल हो गए.
इसके बाद युवक ने मौके पर आत्महत्या कर ली. गोली चलते ही परिजनों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग दौड़ पड़े. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं घायल मां और बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को सोरों कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक अपने भाई के घर पहुंचा. इस दौरान उसकी भतीजी पहली मंजिल पर झाड़ू लगा रही थी. युवक ने युवती पर फायर कर दिया. गोली युवती के कंधे को रगड़ती हुई निकल गई. कुछ कण युवती की मां को भी लग गए, जिसके चलते दोनों लोग घायल हो गए. जिसके बाद युवक ने भी आत्महत्या कर ली. इसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।