उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

13 सदस्यों की कमेटी के सचिव चुने गए अनन्त आकाश।

पार्टी जनसमस्याओं के खिलाफ तथा साम्प्रदायिक सौहार्द के लिऐ कार्य करेगी।

देहरादून : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का देहरादून महानगर सम्मेलन यहाँ पार्टी राज्य सभागार में दो सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल की अध्यक्षता जिसमे अर्जुन रावत एवं भगवन्त पयाल शामिल थे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । सम्मेलन में 13 सदस्यीय कमेटी के सचिव अनन्त आकाश चुने गये ।

सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी राज्यसचिव मण्डल के सदस्य कामरेड सुरेन्द्र सिंह सजवाण ने किया उन्होंने उम्मीद जाहिर किया की कि सम्मेलन निश्चित तौर पर पार्टी के बिस्तार के लिऐ मिल का पत्थर साबित होगा । सम्मेलन में पार्टी जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित ,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष एवं पार्टी राज्यसचिव मण्डल सदस्य कामरेड शिवप्रसाद देवली एवं जनवादी महिला समिति की नेता पार्टी राज्यसचिव मण्डल की सदस्य कामरेड इन्दु नौडियाल ने कहा है कि कम्युनिस्टों का आचरण समाज में बेदाग होता है ,वह ईमानदारी से समाज की समस्याओं के लिऐ लड़ते तथा समाज में आपसी सदभाव के लिऐ कार्य करते हैं ,उन्होंने कहा है कि कम्युनिस्टों का योगदान अविस्मरणीय है । उन्होंने कहा कि आगामी 26-27 अक्टूबर 2024 को देहरादून में होने वाले 17 वे जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करे |

सम्मेलन में सचिव अनंत आकाश ने गत तीन वर्षो की पार्टी रिपोर्ट पेश की जिस पर विभिन्न पार्टी ब्रांचो से आये साथियों ने चर्चा की तथा अपने सुझाव पेश किये | सम्मेलन में विभिन्न जन संगठनों के नेताओ ने शुभकामनाएं दी जिनमे सीटू,एस एफ आई, डी वाई एफ आई, ए आई एल यू, महिला समिति, के प्रतिनिधि शामिल थे |

सम्मेलन स्थल का नाम कामरेड सैदुल्लाह अंसारी के नाम पर रखा गया, सम्मेलन में कामरेड सीताराम येचुरी, कामरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य आदि अनेक साथियों के निधन पर दुःख प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया | इससे पहले साथी अर्जुन द्वारा पार्टी का झंडा पहराया गया तथा उपस्थित प्रतिनिधियो द्वारा शहीद वेदी पर पुष्पाजंलि अर्पित की गयी | अ स्थानीय कमेटी के इंचार्ज साथी लेखराज द्वारा 13 सदस्यीय कमेटी का पेनल पेश किया गया जिसे सर्वसमिति से सम्मेलन द्वारा स्वीकृत किया गया | कमेटी द्वारा सर्वसमिति से साथी अनन्त आकाश को सचिव चुना गया | समिति में साथी गगन गर्ग, राम सिंह भंडारी, राजेन्द्र शर्मा, रविन्द्र नौडियाल, शैलेन्द्र परमार, अयाज़ खान, अभिषेक भण्डारी, सीमा लिंगवाल, अनीता रावत, अनुराधा, उदय ममगाई, तथा नरेन्द्र कुमार चुने गये | सम्मेलन में कृष्ण गुनियाल, रंजन सोलंकी, शैलेन्द्र परमार, अयाज़ खान, विनोद कुमार, एस एस नेगी, एन एस पंवार, नुरेशा अंसारी, सीमा लिंगवाल, प्रेमा, ब्रिंदा मिश्रा, राम सिंह भण्डारी, दया कृष्ण पाठक,कलम सिंह लिंगवाल , मामचंद, मोहम्मद अकरम, अनीता रावत, पंकज कुमार, अब्दुल जब्बार, अर्जुन रावत, अमर जीत सिंह, हरीश कुमार, साबरा, योगेश बिष्ट, कनिका आदि ने विचार व्यक्त किये | सम्मेलन में कामरेड सतीश धौलाखंडी आदि साथी ने जनगीत प्रस्तुत किया |

सम्मेलन में सर्वसमिति से 12 सूत्रीय निम्नलिखित मांगो पर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया :-

(1)पार्टी संगठन की नियमित बैठक कर ब्रान्चों को सक्रिय करने के साथ ही नयै साथियों पार्टी से जोड़ना ,जनसंगठनों का बिस्तार करना ,पार्टी साहित्य एवं मुखपत्र को बढ़ाने कै लिऐ प्रयास करना ।

(2) पार्टी स्थानीय कमेटी कै निर्माण कै लिऐ फण्ड अभियान चलाना ।

(3)राजनैतिक ,सामाजिक तथा जनमुद्दों पर त्वरित हस्तक्षेप करना ।

(4)मलिन एवं कच्ची बस्तियों कै नियमित करण कै लिऐ संघर्ष ।

(5रिस्पना बिन्दाल सै गुजर रही प्रस्तावित एलिबैटैड रोड़ सै उत्पन्न समस्या पर हस्तक्षेप ।

(6)स्मार्ट सिटी ,नयी परिवहन व्यवस्था ,बिजली ,पानी ,स्वास्थ्य ,शिक्षा कै नीजिकरत कै खिलाफ संघर्ष ।

(7)पर्यावरणीय समस्याओं पर हस्तक्षेप ।

(8) बिगड़ती कानून व्यवस्था ,महिलाओं एवं गरीबों कै खिलाफ सभी प्रकार की हिंसाओं पर हस्तक्षेप ।

(9)बेरोजगारी ,अशिक्षा कै खिलाफ तथा सभी को स्वास्थ एवं शिक्षा के लिऐ संघर्ष ।

(10)बढ़ती नशाखोरी कै खिलाफ संघर्ष करना ।

(11) रैहडी़ ,पटरी,फुटपाथ

व्यवसायियों कै उत्पीड़न कै खिलाफ संघर्ष तथा इनके लिए वैन्डरजोन की जगह जगह व्यवस्था करवाना ।

(12) स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करना शामिल है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button