उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून-दिल्ली एलिवेटेड रोड पर अभी से दौड़ने लगे वाहन, दिसंबर में है उद्घाटन।

देहरादून : दिल्ली – देहरादून एक्सप्रेस वे का सबसे अहम हिस्सा वह जगह है, जिसे एशिया का सबसे लंबा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर कहा जा रहा है, दिसंबर के महीने से दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी घटकर महज ढाई घंटे रह जाएगी, दरअसल, दिसंबर में दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे (Delhi Dehradun Expressway) पर मौजूद वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर पर वाहन दौड़ने शुरू हो जाएंगे।

नवंबर के महीने में इस कॉरिडोर पर सेफ्टी ऑडिट टेस्ट होना है लेकिन, उससे पहले ही यहां वाहन दौड़ते नजर आए हैं। जी हां कुछ न्यूज रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली देहरादून वाइल्ड लािफ कॉरिडोर पर रविवार को वाहन दौड़ते नजर आए। सीधे शब्दों में कहें तो बिना उद्घाटन के ही यहां ट्रैफिक शुरू हो गया।

जिन लोगों ने एलिवेटेड रोड से सफर किया, उनका काफी समय भी बचा। आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर को देहरादून से जोड़ने वाली एलिवेटेड रोड की लंबाई 12 किलोमीटर है। यह एलिवेटेड रोड शिवालिक की बरसाती नदी के ऊपर बनी हुई है। जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए एलिवेटेड रोड को बरसाती नदी के ऊपर तैयार किया गया है।

एनएएआई के इंजीनियर रोहित कुमार का कहना है कि अभी एलिवेटेड कॉरोडोर में भले ही कुछ लोग घूम रहे हों लेकिन, इसका सेफ्टी ऑडिट नवंबर के महीने में किया जाना है। इसके बाद दिसंबर के महीने में इसे आम जनता को लिए खोल दिया जाएगा।

कबताया जा रहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Delhi Dehradun Expressway पर मौजूद इस इलिवेटेड रोड का उद्घाटन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button