देहरादून : सीपीआई एम महानगर देहरादून का तृतीय सम्मेलन यहाँ गांधी ग्राम स्थित पार्टी राज्य सभागार में 20 अक्टूबर 024 पूर्वाहन 11 बजे से पार्टी के झण्डारोहण के साथ शुरू होगा जिसमें महानगर से पार्टी प्रतिनिधि शामिल होंगे ।
सम्मेलन को दिवगंत कामरेड सैदुल्लाह को समर्पित किया ।सम्मेलन में पार्टी राज्यसचिव कामरेड राजेन्द्र सिंह नेगी ,राज्य सचिव मण्डल सदस्य कामरेड सुरेन्द्र सजवाण ,इन्दुनौडियाल प,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष कामरेड शिवप्रसाद देवली मुख्य वक्ता होंगे, उक्त जानकारी सचिव अनन्त आकाश ने दी ।