देहरादून : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन(सीटू)से सम्बद्ध उत्तरांचल निर्माण श्रमिक संघ के प्रयासों से 18-19 अक्टूबर 2024 को 5 सीमेंट रोड स्थित छात्रावास के प्रांगण में निर्माण श्रमिकों को टूलकिट वितरित करने हेतु भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तराखंड द्वारा कैम्प लगाया गया जिसमें यूनियन से जुड़े सदस्यों व अन्य श्रमिको को टूलकिट वितरण करने हेतु श्रमिकों को रजिस्टर किया गया ।
इस अवसर पर बोर्ड से आये कर्मचारियों द्वारा श्रमिको के खून की जांच भी की गई व श्रमिकों को टूलकिट देने हेतु श्रमिको का पंजीकरण भी किया गया ।
सीटू के महामन्त्री लेखराज ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने बोर्ड सचिव से लंबित सहायता आवेदनो पर अविलम्ब कार्यवाही करते हुए उनका निस्तारण करने की भी मांग की थी जिसके तहत सहायक श्रमायुक्त का पत्र कार्यवाही हेतु उन्हें मिल गया है ।
इस अवसर पर सीटू से जुड़े सीटू के जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौढियाल, नरेंद्र सिंह, प्रेमा, सोनू कुमार, गुरु प्रसाद पेटवाल, एस.एफ.आई से शैलेन्द्र परमार, मुकुल कुमार, गुरमीत, मयंक, प्रदीप अंशिका आकाश, रतिराम, अनिता नैथानी, पवन कुमार सहित आदि लोग मौजूद थे।