चमोली के गौचर में सांप्रदायिक तनाव के चलते धारा 163 लागू।
चमोली : गौचर बाजार में स्कूटी पार्क करने को लेकर दो लोगो के बीच हुए आपसी विवाद ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया,जिसको देखते हुए प्रशासन के द्वारा गौचर नगर क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दी हैं।बताया जा रहा हैं कि दौनो पक्षों के बीच अस्पताल के भीतर आपस में मारपीट हुई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक गौचर में रेडीमेड गारमेंट की दुकान चलाने वाले कैलाश बिष्ट अपनी दुकान के नीचें स्कूटी पार्क कर रहा था ।इतने में कैलाश की दुकान के नीचे मसालें की ठेली चलाने वाले शरीफ़ और उनके बेटे सलमान ने कैलाश से स्कूटी अन्य पार्क करने को कहा,कैलाश अपनी ने अपनी दुकान की पार्किंग का हवाला देते हुए स्कूटी हटाने से मना कर दिया।स्थानीय लोगो की ओर से बताया जा रहा हैं कि इसी बात को लेकर शरीफ़ और कैलाश के बीच हाथापाई हो गई,जिसमें कि दौनो चोटिल हो गयें।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी गौचर के प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवाण ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए घायलो को मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचाया,यहाँ अस्पताल में पहले से ही मौजूद समुदाय विशेष के लोगो और कैलाश के साथ अस्पताल पहुँचे लोगो के बीच आपस में मारपीट हो गई।स्थिति बेकाबू होते देख प्रशासन के द्वारा गौचर नगर क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दी गई हैं।