उत्तराखंडदेहरादून

राजनैतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों ने किया जिलाधिकारी के आदेश का विरोध।

देहरादून : आज विभिन्न राजनैतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों ने जिलाधिकारी देहरादून द्वारा देहरादून के प्रमुख स्थानों पर धरने एवं प्रदर्शनों पर रोक लगाने का विरोध करते उनसे तत्काल आदेश वापस लेने की मांग की है ।ज्ञापन में सीपीएम ,आयूपी ,यूकेडी,कांग्रेस ,आन्दोलनकारी परिषद,जनवादी महिला समिति ,सामाजिक ,सांस्कृतिक मंच ,तंजिमें हिन्द,सीटू ,एटक ,किसान सभा,एआईएलयू आदि शामिल थे ।

आज ज्ञापन देने वालों सीपीएम सचिव अनन्त आकाश ,आयूपी के अध्यक्ष नवनीत गुंसाई ,कांग्रेस के लालचन्द्र शर्मा ,किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सजवाण ,महिला समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दुनौडियाल ,सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष राकेश्वर पोखरियाल उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार ,नेताओं नेताजी संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार ,एआईएलयू के महान्त्री शम्भू प्रसाद ,बार कौंसिल उत्तराखण्ड की पूर्व अध्यक्ष रजिया पीपुल्स फोरम उत्तराखण्ड के अध्यक्ष जयकृत कण्डवाल ,यूकेडी के नेता लताफत हुसैन ,राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी के महामंत्री वालेश बवानिया ,अमित पंवार आदि शामिल थे ज्ञापन उप जिलाधिकारी श्री विनोदकुमार को दिया ,उन्होने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button