भाजपा विधायक को थप्पड़ मारने वाले वकील का करणी सेना ने किया सम्मान।
लखीमपुर खीरी : बीते 9 अक्टूबर बुधवार को अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव के लिए पर्चे भरने के दौरान बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने वाले वकील अवधेश सिंह को करणी सेना ने सम्मानित किया है. करणी सेना ने दशहरे पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम रखा था. शहर के चंदेल पैलेस में हुए कार्यक्रम में अवधेश सिंह के मंच पर पहुंचते ही नारे लगे-‘देखो-देखो कौन आया, शेर आया, शेर आया.’ इस वीडियो के वायरल होने के बाद से माहौल और गर्मा गया है.
बता दें कि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव के लिए पर्चे भरने के दौरान भाजपा विधायक योगेश वर्मा को निर्वतमान अध्यक्ष पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह ने पीट दिया. इसके बाद हंगामा हो गया. इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया. इसमें दिखता है कि विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ लगने के बाद दोनों गुटों के बीच पुलिस ने बीचबचाव किया. इसी दौरान दूसरे गुट से कुछ लोगों ने विधायक को फिर से पीट दिया. विधायक को पुलिस किसी तरह उनसे बचाकर अलग ले गई।
विधायक योगेश वर्मा का आरोप था पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह आदि ने मिलकर चुनाव की लिस्ट ही फड़वा दी. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की. उधर, अवधेश सिंह और पुष्पा सिंह का कहना था कि विधायक दबंगई दिखा रहे हैं. कहा कि अगर चुनाव में कोई गड़बड़ी हो रही तो आरओ से शिकायत करें. विधायक न तो मेम्बर हैं न डेलीगेट. फिर किस हैसियत से आए. आरोप गलत हैं. विधायक खुद अराजकतत्वों को लेकर चुनाव में बवाल कराने डेढ़ दो सौ समर्थकों संग आए थे. उन्होंने विधायक पर शराब पीने का भी आरोप लगाया।
बता दें कि पुष्पा सिंह और उनके पति अवधेश सिंह भी भाजपा के सदस्य हैं. इसलिए इस प्रकरण के बाद यूपी भारतीय जनता पार्टी ने आरोपी नेताओं के खिलाफ बताओ नोटिस जारी कर दिया. उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री और विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला की ओर से यह नोटिस बीते गुरुवार को जारी किया गया।
वहीं अब इस प्रकरण ने फिर से तूल पकड़ लिया. करणी सेना ने वकील अवधेश सिंह का सम्मान कर दिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. इधर इस वीडियो के आने के बाद विधायक योगेश वर्मा खेमे में नाराजगी बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर योगेश वर्मा के समर्थक सवाल उठा रहे हैं. कह रहे हैं विधायक को पीटने वाले को पुलिस ढूंढ नहीं पा रही है. न कोई मुकदमा लिखा गया, न ही कोई कार्यवाई।
इधर, व्यापार मंडल ने सोमवार को बंदी का ऐलान कर दिया है. विधायक थप्पड़ कांड और व्यापारी नेता राजू अग्रवाल पर हुए हमले को लेकर व्यापारी भी थाने में तहरीर दे चुके हैं. जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने प्रेस नोट रिलीज कर कार्यवाई न होने पर नाराजगी जताई और बंदी की घोषणा की है।