एसएसपी मानवाधिकार संस्था- भारत ने नसीम अहमद को बनाया मण्डल अध्यक्ष।
स्योहारा। एसएसपी मानवाधिकार संस्था के राष्ट्रीय इकाई स्तुति पर एसएसपी मानवाधिकार संस्था ने नसीम अहमद को मण्डल अध्यक्ष मुरादाबाद के पद पर नियुक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संस्था के अध्यक्ष ने कहा आप संगठन को मजबूती व तेजगति प्रदान करेगे और संगठन के हित में तन मन धन से समर्पित होकर के संपूर्ण भारत देश में मानव के अधिकारो के हनन व संगठन प्रचार प्रसार के लिए सदैव अग्रसर रहेंगे ऐसा विश्वास है कि आप संगठन के राष्ट्रीय एव राज्य स्तरीय नेतृत्व के विना कोई भी स्वतंत्र निर्णय नहीं लेगे, ना ही ऐसा कोई वक्तव्य घोषणा नियुक्ति कार्य करेंगे जिससे कि संगठन की छवि व सस्था को ठेस पहुंचे व नुकसान हो।
वही नसीम अहमद ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था ने जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी में में उसको पूर्ण ईमानदारी से लगन से निभावाउंगा और संस्था को ऊंचाई तक ले जाने का काम करूंगा तथा जनता को जागरूक कर न्याय दिलाने और उनके हित के लिए कार्य करने का काम पूरी ईमानदारी से करूंगा। नसीम अहमद के मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद बनने पर उनके समर्थकों में खूशी के लहर है।