बरेली : यूपी के बरेली जिले के हल्दी खुर्द गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, मामला शांत कराने पहुंची पुलिस की टीम पर दोनों पक्षों ने हमला कर दिया. जिसमें महिला दरोगा सहित दो महिला कांस्टेबल घायल हो गई. इस दौरान एक महिला ने पुलिस पर पालतू कुत्ते को छोड़ दिया जिसने कांस्टेबल मीनू सैनी को काटकर घायल कर दिया. पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों के साथ लाठी-डंडों से भी हमले किए गए।
पूरी घटना पर मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ तोमर ने बताया कि, हल्दी खुर्द गांव में राशिद और शाबीन के परिवारों के बीच प्लॉट की सफाई को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस को मामले की सूचना मिली, जिसके बाद दरोगा रामकृष्ण के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही पक्ष उग्र हो गए और पुलिस पर ईट-पत्थरों के साथ लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
ग्रामीणों के हमले में दरोगा मीनू राठी, कांस्टेबल सीनू सिंधू और कांस्टेबल मीनू सैनी घायल हो गईं. दोनों पक्षों के दो लोग, राशिद और शाबीन भी झगड़े में घायल हो गया. हालात को काबू में करने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. पुलिस ने पांच आरोपियों, राशिद, अरशद, शाबीन बी, आंचल और सोनी को हिरासत में ले लिया, जबकि साजिद और यूसुफ नाम के दो आरोपी फरार हो गए, सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है।
कोतवाली प्रभारी सिद्धार्थ तोमर ने बताया कि, पुलिस पर हुए इस हमले के बाद सात आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है, फिलहाल गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती की गई है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।